Episode 10

                                        Episode 10

अगले दिन वो लड़की फिर आती है पर वो लड़का उसकी तरफ एक बार भी नहीं देखता है और चुप चाप रहता है तो फिर वो लड़की कहती है की मेरे घर वाले मेरा रिश्ता देख रहे है ! बस इतना कह कर वो वहा से चली जाती है फिर वो लड़का उसके बारे में सोचने लगता है पता नहीं क्यों पर वो उसके बारे में सोचता ही रहता है न कहते हुए भी ! मानो उसके दिमाग पर जैसे वो लड़की ही चढ़ गई थी वो कोशिस करता है उसे भूलने के बारे में पर भूल नहीं पता है बहुत कोशिस करने के बाद वो हार मान जाता है फिर वो अपने पंख खोलता है


और उस लड़की के घर की तरफ निकल पड़ता है ! जब वो उसके घर के पास पहुँचता है तो देखता है की उस लड़की को देखने के लिए लड़के वाले आए हुए है वो देखता तो सोचता है की वो गलत कर रहा है फिर न जाने क्यों वो उसके घर में जाता है जैसे ही वो जाता है तो सारे लोग उसे ही देखने लगते है फिर उस लड़की की माँ कहती है तुम यहाँ क्यों आए हो ! वो कहता है की पता नहीं क्यों पर आप की बेटी मेरे दिमाग में बस गई है ! ऐसा लग रहा है जैसे में उसके बिना अधूरा हु पता नहीं क्यों पर उसके बिना अब रहने का मन नहीं करता है  पता नहीं कैसे वो मेरे जीवन का एक हिस्सा सा बन गई है ! में ये नहीं कहता की आप जो अपनी बेटी के लिए जो करोगे अच्छा ही करोगे पर एक बात कहना है आप से में आप की बेटी से प्यार करने लगा हु में जानता हु शायद आप मुझे पसंद नहीं करोगे क्यूकि में आम इंसानो से अलग हु पर यकीन मानिए में आप की बेटी को हमेशा खुश रखूँगा कभी उसे दुःख नहीं दूंगा ! अब आप के ऊपर है मेरा और आपके बेटी का भविष्य आप के हाथ में है ! फिर वो लकड़ा जाने लगता है जैसे ही वो अपने पंख खोलता है.........................................
TO Be Continues

BY-Sarwar

Comments